Search

January 23, 2026 3:33 pm

परदेस में मजदूरी, पीछे टूटा भरोसा, सिराजपुर–माल टोला में दो भाइयों के बंद घरों से लाखों की चोरी।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के सिराजपुर- माल टोला में बीते सोमवार की रात को बंद पड़े दो भाईयों के अलग-अलग घरों में चोरों ने हाथ साफ कर जेवरात – अंगूठी, कान बाली, नूपुर, बर्तन, स्टेबलाइजर लेकर फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार सिराजपुर- माल टोला गांव निवासी सोन्टू माल व लीलटू माल दोनों भाई है. दोनो भाई पश्चिम बंगाल के अमदपुर व बर्दमान ईटा भट्टा में मजदूरी का काम करने के लिए विगत तीन माह पहले घरों में ताला जड़कर चला गया था. वही बीते सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घरों पर चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार की सुबह आसपास के लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ पाया तो तुरंत इसकी सूचना फोन कर पीडीत परिवारों को दी गई. जिसके बाद दोनों भाई मंगलवार को अपना घर लौटकर देखा तो दोनो भाईयों के घरों में रखे जेवरात व कीमती सामानों की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर