नववर्ष पर उपायुक्त की संवेदनशील पहल।
नववर्ष 2026 के अवसर पर पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने सोनाजोड़ी स्थित ओल्ड एज होम और चापाडांगा स्थित बाल आश्रय गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे बुजुर्ग महिला–पुरुषों और बच्चों से सीधे संवाद कर उनका हालचाल जाना और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बुजुर्गों और बच्चों के बीच कंबल व मिठाइयों का वितरण किया। ठंड को देखते हुए उन्होंने आश्रय गृहों में रह रहे सभी लोगों की विशेष देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी ने आवास, भोजन, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी बारीकी से समीक्षा की और जहां कमी पाई गई, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि समाज के बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा की रक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ठंड के मौसम में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समय पर भोजन, गर्म कपड़े और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए प्रशासन की पहल आगे भी लगातार जारी रहेगी। मौके पर सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, एसडीपीओ महेशपुर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।










