Search

January 23, 2026 8:45 pm

नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो, पाकुड़ सदर में विधिक सेवा प्राधिकार की पहल

पाकुड़ सदर में चला नशा मुक्त अभियान, 14446 हेल्पलाइन से जुड़ने की अपील

पाकुड़। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में पाकुड़ सदर प्रखंड परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में नशा मुक्त अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। यह अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ दिवाकर पांडे के निर्देश पर तथा प्रभारी सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
जागरूकता अभियान के दौरान पैरा लीगल वॉलिंटियर कमला राय गांगुली ने बताया कि नशे की लत से बचाव के लिए शुरुआती रोकथाम अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने, स्वास्थ्य विशेषज्ञों से परामर्श लेने और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने की अपील की। साथ ही नशा पीड़ितों एवं उनके परिजनों को परामर्श एवं सहायता के लिए राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्पलाइन 14446 पर संपर्क करने की जानकारी दी गई, ताकि लत को प्रारंभिक अवस्था में ही रोका जा सके। पैरा लीगल वॉलिंटियर्स पिंकी मंडल, रानी साहा एवं चंद्रशेखर घोष ने संयुक्त रूप से बताया कि परामर्श, व्यवहार चिकित्सा, निरंतर देखभाल एवं सहयोग के माध्यम से नशे की लत से उबरना संभव है। उन्होंने पुनर्वास को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य सुधारने तथा नशे से मुक्त, स्वस्थ एवं संतोषजनक जीवन जीने का प्रभावी माध्यम बताया। वहीं कान्हु हांसदा, सुजाता घोष एवं विजय राजवंशी ने नालसा की डॉन (Drug Abuse Control & Prevention) योजना की जानकारी देते हुए नशे के दुष्परिणामों को बिंदुवार समझाया। उन्होंने लोगों से अपने आसपास के क्षेत्रों में भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। साथ ही सभी पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर