Search

January 14, 2026 5:10 am

जब पुलिस बनी भरोसे की पहचान: प्रोजेक्ट डिवाइस के तहत एसपी ने लौटाए गुम मोबाइल।

पाकुड़ पुलिस की ‘प्रोजेक्ट डिवाइस’ टीम को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गुम और चोरी हुए पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी ने बरामद मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपते हुए कहा कि पुलिस जनता की संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

नए साल में पुलिस का विशेष संकल्प

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि नए साल के अवसर पर पाकुड़ पुलिस ने जिले के भीतर चोरी या गुमशुदा मोबाइल फोन को रिकवर करने के लिए ‘प्रोजेक्ट डिवाइस’ की शुरुआत की है।उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि तकनीकी टीम की मदद से अधिक से अधिक मोबाइल बरामद कर उन्हें धारकों को वापस किया जाए। जनवरी के पहले सप्ताह में ही हमने पांच फोन बरामद किए हैं और यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।”

इन्हें मिले अपने खोए हुए फोन

एसपी के हाथों अपना फोन वापस पाकर मोबाइल धारक काफी खुश नजर आए। इनमें चापाडांगा के दिनेश प्रमाणिक, रेलवे लोको पायलट मैनक भट्टाचार्य, शिवपुरी कॉलोनी के कामेश साहा व सनित कुमार डे और पियादापुर के रफीकुल शेख शामिल हैं। इन लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना करते हुए एसपी का आभार जताया।

टीम को दी शाबाशी

मोबाइल रिकवरी में बेहतर काम करने वाले नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार और सीसीटीएनएस (CCTNS) के आरक्षी सुधीर रमानी की एसपी ने प्रशंसा की। उन्होंने आम जनता से अपील की कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत संबंधित थाने या सनहा दर्ज कराएं, ताकि पुलिस उसे ट्रैक कर सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर