राजकुमार भगत
पाकुड़: बुधवार को नव प्राथमिक विद्यालय साहापुर में सहायक अध्यापक आतिकुर रहमान के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बीपीओ वार्नट हांसदा, बीआरपी बोदरुल शेख, सीआरपी ऋषि रंजन सिन्हा, सहायक अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष एजाजुल हक, जिला उपाध्यक्ष मो. केताबुल शेख और जिला कोषाध्यक्ष नासिम अहमद ने अपने विचार व्यक्त किए। विदाई समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने आतिकुर रहमान को नम आंखों से भावपूर्ण विदाई दी। सहायक अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सरकार से शिक्षा क्षेत्र में नियुक्तियों में सुधार करने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव सफिकुल इस्लाम, बाबुल दा, मतिऊर रहमान, फारुख शेख, मुर्शिदा खातुन, आसनारा आखबरि, अध्यक्ष जाकिर हुसैन, साहबुद्दिन सेख सहित सैकड़ों अभिभावक और स्थानीय लोग मौजूद थे।
Related Posts
Also Read: E-paper 25-12-2025





