शराबी व मनचलों पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर: एसडीएम
पाकुड़: आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पाकुड़ अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) साईमन मरांडी ने बुधवार को शहर के विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया। एसडीएम ने आरजे स्टेडियम, बैंक कॉलोनी स्थित स्टेडियम, जिदातो मिशन स्कूल सहित उन सभी स्थानों का जायजा लिया, जहां गणतंत्र दिवस समारोह, ध्वजारोहण अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की संभावना है।निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैदान की स्थिति, दर्शक दीर्घा, मंच व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास मार्ग, साफ-सफाई तथा आपातकालीन व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में आरजे स्टेडियम परिसर में शराबी एवं मनचलों की गतिविधियों की मिल रही सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार की अराजकता, अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्टेडियम परिसर में नियमित गश्ती, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। एसडीएम ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थलों के आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही महिला एवं बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पूर्व से ही ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया एवं नगर थाना के सब-इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बास्की एवं पुलिस बल मौजूद रहे।अधिकारियों ने एसडीएम को सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी और आवश्यक सुधारों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। एसडीएम की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी संबंधित विभागों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखा जाएगा। अंतिम रिहर्सल से पूर्व सभी व्यवस्थाओं की पुनः समीक्षा की जाएगी, ताकि 26 जनवरी को कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।







