Search

January 23, 2026 8:56 pm

दिल दहला देने वाला हादसा, झोपड़ी में लगी आग, वृद्ध आदिवासी महिला की जिंदा जलकर मौत।

प्रशांत मंडल

Also Read: E-paper 26-12-2025

लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़)थाना क्षेत्र के लेटबाड़ी गांव में बुधवार देर रात घर में आग लगने से एक 60वर्षीय वृद्ध आदिवासी महिला की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान छमी बेसरा रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार छमी बेसरा अपने घर के बगल में लकड़ी और पुआल से बना झोपड़ी में ठंड से बचने के लिए रात को सोते समय अपनी खटिया के नीचे धामा में आग की चिंगारी रखी थी,बताया जाता है कि देर रात अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई।आग की चपेट में आकर छमी बेसरा पूरी तरह झुलस गई जिससे उसकी मौके पर ही कर मौत गई।घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर