Search

January 23, 2026 7:13 pm

हिरणपुर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

आजाद स्पोर्टिंग क्लब ने बाराहाट को हराया।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): रविवार को जबरदहा स्थित स्टेडियम में हिरणपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ थाना प्रभारी विनय कुमार ने फीता काटकर किया। इस टूर्नामेंट में झारखण्ड , बिहार व बंगाल के नामीगिरामी टीम भाग ले रहा है। प्रारम्भिक मैच में टास्क जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे आजाद स्पोर्टिंग क्लब कमलघाटी टीम ने 10 विकेट खोकर 185 रन बनाए। वही इसका पीछा करते हुए बाराहाट की टीम सभी विकेट खोकर 168 ही बना पाया। जिसमे बाराहाट टीम 17 रन से परास्त हो गया। आयोजक कमिटी के अध्यक्ष अमीरुल इस्लाम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को शील्ड सहित 2.15 लाख की राशि व उप विजेता को 1.05 लाख की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। थाना प्रभारी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अपने सम्बोधन में कहा कि क्रिकेट को लेकर पूरे विश्व मे क्रेज है। खेल को निष्ठा व ईमानदारी से खेला जाय तो भविष्य उज्ज्वल होगा। इस अवसर पर कमिटी के कयूम अंसारी , सलीम अंसारी , कबीर अंसारी , विकास रविदास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर