Search

January 23, 2026 7:13 pm

मकरसंक्रांति पर घघारी धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जिला ब्यूरो रांची

लापुंग : लापुंग प्रखंड के ऐतिहासिक घघारीधाम में बुधवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित मेले के तीसरे दिन हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। हजारों भक्तों ने जमुनी नदी व घघारी जलप्रपात में मकर स्नान कर घघारी धाम में भगवान शकर की पूजा -अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालुओं ने घघारीबाबा को तिल, जौ के साथ प्रसाद व भोग निवेदित किया। श्रद्धालुओं ने नदी के किनारे दही-चूरा व तिलकुट तिल के लड्डू का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के मुख्य पूजारी रामशकर पाठक, राजकुमार पाठक, राजेश पाठक, सहायक पुजारी तुलसी दास गोस्वामी व सीताराम पाठक ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। मौके पर आयोजन समिति की ओर से भंडारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का महाप्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन समिति तथा स्वयंसेवकों को भीड़ बढ़ने के कारण बहुत मशक्कत करनी पड़ी। मेले में उमड़ी भीड़ के बीच तिलकुट के स्टॉल, मिठाईयों की दुकानें व कतारी मुख्य आकर्षण का केंद्र थे। मेले में छत्तीसगढ़, ओडिशा व पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के कई जिलों से लोगों ने भाग लिया। इस दौरान 72 घटे के अखंड हरिकीर्तन में पुरुष व महिला मंडली ने हरि कीर्तन में भाग लिया। नागपुरी भजन व कीर्तन का समापन 15 जनवरी को पूर्णाहूति यज्ञ व हवन के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष राजकमल गोप, सचिव संजय कुमार महतो , कोषाध्यक्ष सेवक सिंह, नंदलाल शेखर सिंह, गंगाधर साहु, देवेन्द्र वर्मा, मनोज उरांव, भुवन महतो, हीरालाल शेखर सिंह , सुखदेव उरांव , विनोद उरांव , दशरथ तिर्की, विधायक प्रतिनिधि संतोष तिर्की, मुखिया दुर्गा उरांव, पंचायत समिति सदस्य पूनम टोप्पो , विनय पांडेय, सोमा मुंडा, रामनारायण शेखर सिंह, मनोबोध समेत ग्रामीणों का योगदान रहा।वही पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहीं।

Also Read: E-paper 03-12-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर