Search

January 23, 2026 6:18 pm

डीटीओ के निर्देश पर अल्ट्रेशन और ओवरलोड वाहन पर चलाया जाएगा जांच अभियान।

अवैध डाला लगे हाइवा-ट्रेलर होंगे जब्त, मौके पर कटेगा अतिरिक्त लोहा

पाकुड़ जिले में भारी व्यावसायिक वाहनों में अवैध अल्ट्रेशन और ओवरलोडिंग के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) मिथिलेश कुमार चौधरी के निर्देश पर जिला परिवहन कार्यालय की टीम शीघ्र विशेष जांच अभियान चलाएगी। अभियान के तहत उन वाहनों पर कार्रवाई होगी, जिनमें कंपनी फिटेड ओरिजनल डाला के ऊपर नियम के विरुद्ध अतिरिक्त लोहा, एंगल और पटरा जोड़कर क्षमता से अधिक माल ढोया जा रहा है। परिवहन विभाग के अनुसार हाइवा, ट्रेलर और ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों में किया गया यह अवैध अल्ट्रेशन सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। इससे न केवल सड़कों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि आम लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। विभाग ने ऐसे सभी वाहनों को चिन्हित कर धरपकड़ तेज करने का निर्णय लिया है। जांच अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले वाहनों को मौके पर ही रोका जाएगा। अवैध रूप से जोड़ा गया अतिरिक्त डाला, एंगल और लोहा कटवाया जाएगा। इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने स्पष्ट किया है कि ओवरलोडिंग और अल्ट्रेशन के खिलाफ यह कार्रवाई महज औपचारिकता नहीं, बल्कि लगातार चलने वाला अभियान होगा। वाहन मालिकों को भविष्य में इस तरह के अल्ट्रेशन से बचने की सख्त चेतावनी दी गई है। नियम तोड़ने वालों के लिए जिले में अब कोई रियायत नहीं होगी।
परिवहन विभाग की इस पहल से सड़क सुरक्षा को मजबूती मिलने के साथ-साथ अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर