Search

January 23, 2026 3:10 pm

पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यस्तरीय सम्मान।

मतदाता जागरूकता और उत्कृष्ट निर्वाचन प्रबंधन में जिले ने रचा कीर्तिमान

पाकुड़। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर पाकुड़ के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार को उत्कृष्ट निर्वाचन प्रबंधन और प्रभावी मतदाता जागरूकता कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 25 जनवरी 2026 को आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल, झारखंड के कर-कमलों से प्रदान किया जाएगा। यह उपलब्धि पाकुड़ जिले के लिए लगातार दूसरा गौरवपूर्ण अवसर है। इससे पहले वर्ष 2025 में भी जिले को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मान मिल चुका है। उपायुक्त मनीष कुमार ने इस सफलता का श्रेय जिले के बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, ईआरओ, एईआरओ समेत निर्वाचन कार्यालय से जुड़े सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया। उन्होंने कहा कि टीमवर्क, निरंतर निगरानी और जमीनी स्तर पर मेहनत के कारण यह संभव हो सका।

प्रोजेक्ट समावेश से बढ़ा मतदाता आधार

जिले में चलाए गए प्रोजेक्ट समावेश अभियान के तहत मतदाता सूची की सटीकता और चुनावी समावेशन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। योग्य नागरिकों की पहचान, लक्षित जागरूकता अभियान और सुगम नामांकन व्यवस्था के कारण नए मतदाताओं का पंजीकरण तेजी से हुआ।

युवाओं और वंचित वर्गों की भागीदारी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या 40,107 से बढ़कर 50,280 पहुंच गई। स्कूल और समुदाय स्तर पर चलाए गए अभियानों ने युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ा। इसके साथ ही दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और तीसरे लिंग के मतदाताओं का भी प्रभावी रूप से समावेशन किया गया।

प्री-एसआईआर में राज्य में अव्वल रहा पाकुड़

प्री-एसआईआर गतिविधियों में भी पाकुड़ जिले ने राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। 29 दिसंबर 2025 तक लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 83.87 प्रतिशत मतदाता मैपिंग पूरी की गई, जो राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। समग्र रूप से पाकुड़ जिला प्री-एसआईआर में झारखंड में अव्वल रहा।

लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करता पाकुड़ मॉडल

इन प्रयासों से न केवल आंकड़ों में सुधार हुआ, बल्कि लोकतांत्रिक चेतना भी मजबूत हुई है। नागरिकों में चुनावी प्रक्रिया को लेकर जागरूकता बढ़ी है और प्रशासन व जनता के बीच विश्वास और पारदर्शिता और सुदृढ़ हुई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर