Search

January 23, 2026 5:44 pm

पाकुड़ को डिजिटल सुशासन में राष्ट्रीय सम्मान।

प्रोजेक्ट दीप को गवर्नेंस नाउ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवॉर्ड–2026।

पाकुड़ जिला प्रशासन ने डिजिटल नवाचार और ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिले की महत्वाकांक्षी पहल ‘प्रोजेक्ट दीप– डिजिटली एजुकेटिंग एंड एम्पावरिंग पाकुड़’ को गवर्नेंस नाउ 6th डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवॉर्ड–2026 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार ई-लर्निंग, असेसमेंट और डिजिटल एजुकेशन प्लेटफॉर्म में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। डिजिटल तकनीक के माध्यम से शिक्षा को मजबूत करने, विद्यार्थियों और युवाओं को आधुनिक संसाधनों से जोड़ने और कौशल विकास को बढ़ावा देने के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। सीमित संसाधनों के बावजूद ‘प्रोजेक्ट दीप’ ने डिजिटल शिक्षा को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का सफल मॉडल प्रस्तुत किया है। यह सम्मान 16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित होटल एरोज में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। पाकुड़ जिले की ओर से जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान टीमवर्क, दूरदर्शिता और नवाचारपूर्ण कार्य का परिणाम है। यह उपलब्धि न सिर्फ पाकुड़ के लिए गौरव की बात है, बल्कि डिजिटल सुशासन के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी देगी।

img 20260120 wa00147286672614966798109
img 20260120 wa0013159884423399772951

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर