Search

January 23, 2026 5:44 pm

26 जनवरी 2026 के भव्य आयोजन को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक

समयबद्ध, त्रुटिरहित एवं गरिमामय आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश

आगामी गणतंत्र दिवस–26 जनवरी 2026 के सफल, भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण हों तथा किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उपायुक्त ने जानकारी दी कि 26 जनवरी को झंडोत्तोलन मंत्री, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग, झारखण्ड सरकार संजय प्रसाद यादव द्वारा किया जाएगा। उन्होंने आयोजन को गरिमामय, अनुशासित एवं उच्च गुणवत्ता वाला बनाने पर विशेष जोर दिया।

झांकी, परेड एवं सजावट पर विशेष फोकस

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी-अपनी थीम आधारित झांकियाँ समय रहते तैयार करें, ताकि झांकियों के माध्यम से विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियों की स्पष्ट झलक प्रदर्शित हो सके। उन्होंने कहा कि झांकी की गुणवत्ता, प्रस्तुति एवं संदेश अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने झांकी वाहनों की पार्किंग, प्रवेश एवं निकास व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में गेट जाम की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पूर्व वर्षों की भांति सुदृढ़ ट्रैफिक प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।

परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य आयोजन

उपायुक्त ने परेड, पुरस्कार वितरण, स्टेडियम एवं समाहरणालय की सजावट, नाश्ता वितरण, एंकरिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दोपहर एवं संध्या कार्यक्रमों की समुचित एवं पूर्व नियोजित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी एंकरों को झांकियों की थीम की पूरी जानकारी दी जाए, ताकि प्रस्तुति प्रभावशाली और अर्थपूर्ण हो।

24–25 जनवरी को विशेष गतिविधियों का आयोजन

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 24 जनवरी को साइक्लिंग कार्यक्रम, 25 जनवरी को क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों के दौरान चिकित्सा सुविधा हेतु डॉक्टरों एवं एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए जाएंगे।

समन्वय और टीमवर्क पर जोर

उपायुक्त ने कहा कि सीमित संसाधनों में भी उत्कृष्ट परिणाम तभी संभव हैं, जब सभी विभाग आपसी समन्वय, स्पष्ट जिम्मेदारी और पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। उन्होंने सभी निर्देशों का लिखित कार्यवाही के अनुरूप शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। गणतंत्र दिवस–2026 को एक यादगार, अनुशासित एवं जनभागीदारी से परिपूर्ण आयोजन बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर