प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में थाना प्रभारी विवेक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर किसी भी हाल में डीजे नहीं बजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी ने पूजा पंडालों में समय पर पूजा-अर्चना, प्रतिमा विसर्जन के दौरान संयम बरतने तथा किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक गाने या अश्लील संगीत पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही। वहीं, पूजा समितियों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई।समिति के सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने का आश्वासन दिया। बैठक के अंत में थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को दें,ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। मौके पर पूजा समिति के सदस्य अरविंद कुमार, विजय कुमार, प्रवीण कुमार, कुंदन कुमार सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







