इकबाल हुसैन
महेशपुर। झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 47वें स्थापना दिवस को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी उपस्थित रहे। बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी और पिंकु शेख की भी विशेष उपस्थिति रही। बैठक का उद्देश्य आगामी 2 फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित झामुमो स्थापना दिवस कार्यक्रम को भव्य, ऐतिहासिक और सफल बनाना तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने की रणनीति तय करना था। इस दौरान गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय में ध्वजारोहण, कार्यक्रम की रूपरेखा और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने, वाहनों की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, जिम्मेदारियों के स्पष्ट बंटवारे, दीवार लेखन तथा कार्यक्रम स्थल पर अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने जैसे अहम बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि झामुमो स्थापना दिवस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह झारखंडी अस्मिता, अधिकार और स्वाभिमान के संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में दुमका पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और पार्टी की ताकत को मजबूती दें। वहीं केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ता अपने साथ तीर-धनुष और नगाड़ा अवश्य लेकर जाएं, ताकि झामुमो की सांस्कृतिक पहचान और विरासत को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया जा सके। बैठक में जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, जिला सह-सचिव लाल मुहम्मद अंसारी, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रूहुल अमीन, प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेंब्रम, प्रखंड प्रमुख शुभलक्ष्मी मुर्मू, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









