इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के कानीझड़ा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र कानीझाड़ा-1 में बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाल भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीडीपीओ नीलू रानी ने स्वयं बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और उनके साथ केक काटकर जन्मदिन भी मनाया।
पाकुड़ उपायुक्त के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को पौष्टिक आहार परोसा गया और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान बच्चों ने गीत-नृत्य सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण बन गया। सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आंगनबाड़ी के प्रति अपनापन बढ़ाते हैं और नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने बताया कि बाल भोज जैसे आयोजन आगे भी लगातार किए जाएंगे। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, चंदा रविदास, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास सहित अमृतपुर की सेविका उपस्थित रहीं। सभी ने बच्चों के समग्र विकास के लिए मिलकर काम करने की जरूरत पर जोर दिया।









