Search

January 25, 2026 12:20 am

मेदिनीनगर में भव्य रामायण रामलीला का शुभारंभ, श्रद्धालुओं में उत्साह



पत्रकार अंकित कुमार लाल

मेदिनीनगर के धर्मप्रेमियों के लिए यह अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि सनातन संस्कृति एवं गौरव के संरक्षण तथा गौमाता को समर्पित स्थानीय प्राचीन शिव मंदिर, हॉस्पिटल चौक, मेदिनीनगर में भव्य रामायण रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस दिव्य आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह) जी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रिंकु सिंह जी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर, “जय श्री राम” के जयघोष के साथ नारियल फोड़कर किया गया। उद्घाटन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
आयोजकों ने जानकारी दी कि यह रामायण रामलीला कार्यक्रम दिनांक 22 जनवरी 2026 से 02 फरवरी 2026 तक प्रतिदिन संध्या 7 बजे से 10 बजे तक लगातार आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन प्रसंगों का सजीव मंचन किया जाएगा, जिससे दर्शकों को धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रेरणा मिलेगी।
आयोजन समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे सपरिवार इस दिव्य आयोजन में पधारें, भगवान श्री राम की लीला का दर्शन करें और धर्म लाभ प्राप्त करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर