प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)सरस्वती पूजा के अवसर पर शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर, लिट्टीपाड़ा के प्रांगण में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक भी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान कुर्सी रेस, गणित रेस, चम्मच रेस, सुई धागा रेस सहित विभिन्न खेल का आयोजन किया गया।प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बिमल महतो ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल को शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक बताया। मौके पर आचार्य मुकेश कुमार, विष्णु साहा, नंदकिशोर मंडल, मानस दास, माईकल मरांडी,सोना, मिली, पार्वती, निक्की उपस्थित रहे।






