Search

January 26, 2026 1:15 am

मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने ललपनिया में भक्ति जागरण कार्यक्रम का किया उद्घाटन

ललपनिया। शनिवार को मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया के एफ टाइप कॉलोनी में आयोजित रात्रि जागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

img 20260124 wa01952126271803710233758

इस दौरान उन्होंने जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सरस्वती पूजा कमेटी एवं जागरण के आयोजकों द्वारा मंत्री श्री महतो को फूल माला एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलितकिया गया।

img 20260124 wa02074511972763929354644

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। जागरण न केवल हमारी आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह आपसी सद्भाव, भाईचारे और सामाजिक एकता को भी मजबूत करता है। इस अवसर पर उन्होंने मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि हेतु मंगलकामना की तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी।

img 20260124 wa01971863146222376696081

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर