Search

January 26, 2026 1:42 am

मतदान का संदेश, साइकिल पर सवार युवा—पाकुड़ में मतदाता दिवस बना लोकतंत्र का उत्सव।

पाकुड़। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पाकुड़ जिला प्रशासन की ओर से लोकतांत्रिक जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली का अनोखा संगम देखने को मिला। जिले में आयोजित भव्य साइकिलिंग प्रतियोगिता ने युवाओं और आम नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने का मजबूत संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में जिलेभर से बड़ी संख्या में युवाओं, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने भाग लिया। साइकिल सवारों की कतारें लोकतंत्र, ऊर्जा और अनुशासन की मिसाल बनीं। इस अवसर पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने उपस्थित पदाधिकारियों और प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और ऐसे आयोजन युवाओं को जागरूक, जिम्मेदार व सक्रिय मतदाता बनने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी.एन. आज़ाद, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में जिला एथलेटिक व साइकिलिंग संघ, ओलंपिक संघ, समाजसेवियों और स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा।

img 20260125 wa00315235655634883551586
img 20260125 wa00304077406757939120357

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर