पाकुड़। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व एनडीए प्रत्याशी एवं समाजसेवी अजहर इस्लाम ने जानकीनगर स्थित अपने निजी कार्यालय में विधिवत झंडारोहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, महिलाएं एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। अजहर इस्लाम ने बच्चों के साथ मिलकर तिरंगा फहराया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। झंडारोहण के दौरान बच्चों में राष्ट्रप्रेम का उत्साह देखते ही बन रहा था। नन्हे हाथों के साथ तिरंगा फहराते हुए अजहर इस्लाम भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करना हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजहर इस्लाम ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होना होगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई और एक न्यायपूर्ण, ईमानदार व सशक्त भारत का निर्माण ही उनका संकल्प है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनके सपनों का भारत बनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। अजहर इस्लाम ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर यह वचन लिया कि जब भी देश को उनकी आवश्यकता पड़ेगी, वे किसी भी परिस्थिति में राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। देश के सम्मान, एकता और संविधान की रक्षा के लिए वे निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में अजहर इस्लाम ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए “जय हिंद, जय भारत” के नारों के साथ आयोजन का समापन किया।


Related Posts

गणतंत्र दिवस पर पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में नालसा की डॉन योजना पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता, विजेता छात्राएं सम्मानित





