Search

January 27, 2026 12:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

खेल और संस्कृति का उत्सव, विधायक स्टीफन मरांडी व जिप अध्यक्ष जुली हेंब्रम ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

महेशपुर/ लगड़ूम पंचायत के लगड़ूम ग्राम में सिदो-कान्हो क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल, कुश्ती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और जिला परिषद अध्यक्ष जुली हेंब्रम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेलकूद के आयोजन से युवाओं को सही दिशा और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। सरकार और जनप्रतिनिधि खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष जुली हेंब्रम ने कहा कि खेल अनुशासन, भाईचारे और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करता है, ऐसे आयोजनों को आगे भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में तेलियापोखर की टीम ने कोयला मोड़ को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में बकरा-खसी दिया गया। वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में सोनू यादव ने कृष्णा यादव को पराजित कर पहला स्थान हासिल किया। कुश्ती के विजेता को ₹5000 की नगद राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष हरिवंश घोड़े, मोतीलाल हांसदा, देविधान टुडू, शिवधन हांसदा, अनिल मुर्मू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे। समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

img 20260126 wa02253695316909332520291
img 20260126 wa02292680090347504363582
img 20260126 wa02283642073085903892126

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर