Search

July 1, 2025 7:59 pm

अनियमितता के आरोप में ग्राम रोजगार सेवक बर्खास्त



राजकुमार भगत

पाकुड़। जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़ के अनुसार उपायुक्त, पाकुड़ की नीति स्पष्ट रही है कि मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं अनियमितता करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसी के तहत हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत मनरेगा की योजना में अनियमितता बरतने वाले ग्राम रोजगार सेवक अनिरुद्ध प्रसाद साह के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे सेवा मुक्त (बर्खास्त) कर दिया गया। उनके विरुद्ध अनियमितता का आरोप लगा है। बताया जाता है कि कई बार उन्हें ससमय गुणवत्तापूर्ण अपने कामों पर ध्यान देने के लिए कहा गया। किंतु इस दिशा में व्यापक सुधार न देखते हुए जन शिकायत पर जांचों उपरांत उनके विरूद्ध शिकायत को सही पाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर