Search

July 1, 2025 7:26 pm

पुलिस लाइन में सोहराय महापर्व मिलन समारोह का आयोजन, मांदर की थाप पर थिरके एसपी डीएसपी व अन्य

सतनाम सिंह

पाकुड़: पुलिस लाइन में सोहराय महापर्व मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए. पारंपरिक तरीके से पूजा के बाद मांदर की थाप पर लोग खूब झूमते हुए नज़र आए.

इसका आयोजन पुलिस सोहराय कमेटी ने किया.आयोजित समारोह का उदघाटन एसपी हर्दीप पी जनार्दनन डीएसपी मुख्यालय वैद्यनाथ प्रसाद, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, सनातन मांझी आदि ने संयुक्त रूप से किया. समारोह के मौके पर गुड़ित एवं नाईकी द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कराई गई. मौजूद अधिकारियों, पुलिस जवानों और उनके परिजनों ने पूजा अर्चना में हिस्सा लिया.पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया और फिर समारोह में मांदर की थाप पर सभी लोग ने घंटों नाचे और झूमे.समारोह में मौजूद लोगो ने एक दूसरे को सोहराय की बधाई दी और भाई बहन के प्रेम के प्रतिीक सोहराय पर्व के मौके पर अपनी संस्कृति, धर्म और प्रकृति को बचाये रखने का संकल्प भी लिया. इस मौके पर आयोजित पारंपरिक गीत और नृत्य ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न महापर्व सोहराय मिलन समारोह में अधिकारी और कर्मियो में खासा उत्साह भी दिखा. समारोह के मुख्य अतिथि एसपी हर्दीप पी जनार्दनन ने कहा कि यह पर्व प्रकृति का है और भाई बहन के बीच प्रेम का संदेश, झारखंड में सौहार्द्र की भावना का संदेश इसमें छिपा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस पर्व के माध्यम से मानवता को सर्वोपरी दिखाया गया है और सभी लोग भाईचारा, शांति से रहें यह पर्व यही संदेश देता है. मौके पर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल एवं मुख्यालय डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने बंद पिंजरे से निकाल आसमान में दो कबूतरों को छोड़ा। साथ ही साथ पुलिस लाइन परिसर में दोनों ने वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मींज, मालपहाड़ी थाना प्रभारी आशीष कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती, महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, रद्दीपुर थाना प्रभारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर