Search

July 1, 2025 7:39 pm

थाना प्रभारी के नेतृत्व मे सिदपुर गरम कुण्ड परिसर पर साफ साफाई का अभियान चलया गया

पाकुड़िया (पाकुड) :- थाना प्रभारी अभिषेक राय के नेतृत्व मे गुरुवार को सिदपुर स्थित आस्था स्थल गरम कुण्ड परिसर पर साफ साफाई अभियान चलया गया । प्रति वर्ष मकर संक्राती के पावन अवसर पर उक्त स्थल पर भब्य मेले का आयोजन होता है जिसमे झारखण्ड,बंगाल उड़िषा और असम से लाखो की संख्या मे श्रद्धालु पहूँचते है और गरम कुण्ड मे डूबकी लगाकर भगवान शिव की आराधना और पुजन करते है।लम्बी समय से गरम कुण्ड एवं आसपास की परिसर मे गंदगी की अम्बार होने के कारण श्रद्धालुओ की आस्था एवं पवित्रता को देखते हूए थाना प्रभारी एवं पुलिस के जवानों के द्वारा गरम कुण्ड और आसपास का स्थाल को साफ साफाई किया गया एवं कचरा को आग जलाकर निपटारा किया गया । साफ साफाई के पश्चात थाना प्रभारी ने मौजूद लोगों को गरम पानी मेला मे शांति और शोहार्द बनाए रखने को लेकर कहा । गरम कुंड स्थल पर ड्यूटी में मौजूद चौकीदारों को थाना प्रभारी के द्वारा कई अहम दिशा निर्देश भी दिए गए । मौके पर ए एस आई अशोक यादव , गोविंद प्रसाद , मनदीप मेहता , गॉंव के प्रधान सेकेन सौरेन , लालू अंसारी एवं अन्य मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर