इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के बड़कियाड़ी पंचायत के झारखंड युवा अग्रणी क्लब की और से गुरुवार देर शाम को 3 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला का अयोजन किया गया । टूर्नामेंट कुल 16 टीमों के बीच खेला गया । फाइनल मुकाबला पुष्पाराज टीम वनम जेआरएस पोरसोंडा के बीच हुआ । जिसमे पुष्पाराज टीम ने जेआरएस पोरसोंडा को एक गोल ने पराजित किया । वही खेल में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां सचिव माइकल मुर्मू, उपाध्यक्ष रुहूल अमीन सहित कई नेता शामिल हुए एवं सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया ।
वही विजेता टीम जामताड़ा पुलिस को मुख्य अतिथिओ के द्वारा 10 हजार रूपए नगद पुरस्कार देकर पुरुस्कृत किया दूसरी ओर उपविजेता टीम जेआरएस पोरसोंडा को 8 हजार रूपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मौके पर संतोष हेंब्रम,खेल कमिटी के अध्यक्ष
ज्योति मुर्मू,सचिव मनोज मुर्मू, उपाध्यक्ष एस्मायल हेंब्रम, सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे ।



