Search

October 27, 2025 12:59 pm

अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल मिले जिला शिक्षा पदाधिकारी से

 

राजकुमार भगत

पाकुड़।झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ पाकुड़ के एक प्रतिनिधि मंडल ने कुछ शिक्षकों का आकलन परीक्षा का फार्म भरने में हो रहे कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी पाकुड़ के साथ मुलाकात किया तथा प्रतिनिधि मंडल ने एक एक कर आकलन परीक्षा के पटल पर हो रहे कठिनाइयों, तथा सार्टिफिकेट अभी तक जांच पूर्ण नहीं होने के कारणो का जानकारी ली। जिस सवाल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी पाकुड़ ने संघ के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करवाया कि दो चार दिन में सब कुछ ठीक हो जाएगा। कोई शिक्षक आकलन परीक्षा से वंचित नहीं रहे इस पर काम चल रहा है ।प्रतिनिधि मंडल में एजाजुल हक,मानिक मंडल,मो केताबुल शेख,अजाहारुल हक, सेताबुददीन शेख, नासिम अहमद, तथा ब्रोजमोहन ठाकुर।

WhatsApp Image 2023 01 29 at 4.13.58 PM WhatsApp Image 2023 01 29 at 4.13.46 PM WhatsApp Image 2023 01 29 at 4.13.45 PM

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर