Search

July 1, 2025 7:47 pm

DGMS ने पत्थर व्यवसायियों के साथ की बैठक, सुरक्षा हेतु दिए गए कई अहम निर्देश

एनजीटी और पॉल्यूशन विभाग के नियमों को पूर्ण तरीके से मानने और खदान को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करनें के बात की

रिपोर्ट यासिर अराफात

पाकुड़। खान सुरक्षा निदेशक श्यामसुंदर सोनी की अध्यक्षता में जिला माइनिंग कार्यालय में पत्थर व्यवसायियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में पत्थर व्यवसायियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त बैठक में खान सुरक्षा निदेशक के द्वारा सुरक्षा हेतु कई अहम निर्देश पत्थर व्यवसायियों को दिए गए। क्रेशर तथा माइंस में मजदूरों के साथ किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए कड़ी सुरक्षा का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पाकुड़ डीएमओ प्रदीप साह ने क्रशर तथा माइंस चलाने की प्रक्रिया में सारी कानूनी आदेश का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी तरीके अगर क्रशर तथा माइंस पाए जाते हैं तो उनके ऊपर प्रशासन सख्त कदम उठाएगा, इसलिए पत्थर व्यवसाई नियमों की अनदेखी ना करें हर नियम का सही से पालन करें। डीजीएमएस सीतारामपुर ने बताया की खदान की सुरक्षा अति आवश्यक है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर