तोफिक राज
पाकुड़ झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव के निर्देशानुसार
पाकुड़ प्रखण्ड झामुमों की एक बैठक झिकरहटी पश्चिमी पंचायत में *प्रखण्ड प्रखंड अध्यक्ष *मुस्लेउद्दीन शेख़* की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में पंचायत के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पंचायत समिति का पुनर्गठन प्रारंभ किया गया जिसमें सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष फुरकान शेख , सचिव जर्शिद शेख , उपाध्यक्ष ललन कुमार हलदर , सह सचिव किताबुद्दीन शेख , संगठन सचिव रकीबुल शेख़ , कोषाध्यक्ष प्रदीप रविदास , और कार्यालय सचिव इस्लाम शेख़ को बनाया गया उपरोक्त चुनाव में प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख़ के साथ साथ पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हबीबुर्रहमान पूर्व जिला संयुक्त सचिव महमूद आलम प्रखंड सचिव राजेश सरकार , उपाध्यक्ष अजफरुल शेख और फिरोज आलम के उपस्थिति में सभी नवनियुक्त पंचायत कमेटी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आप अपने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पंचायत के लोगों को झामुमो पार्टी में जोड़ने का काम करेंगे और केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सह झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के लोक कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति के पास पहुंचाने का काम करेंगे जिला अध्यक्ष श्याम यादव के निर्देशानुसार वैसे पंचायत में पुनर्गठन किया जाएगा जिस पंचायत में संगठन का कार्य सुचारू रूप से नहीं कर रहे हैं प्रत्येक कार्यकर्ता निष्ठा पूर्वक पार्टी के दिशा निर्देश का निर्वाह करते हुए संगठन को मजबूत कर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी का लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्तियों के पास पहुंचाने कार्य करते हुए उनके हाथों को मजबूत करने का काम करने का सख्त हिदायत दिया गया है साथी 15 दिनों के अंदर बूथ स्तरीय कमेटी गठन कर प्रखंड अध्यक्ष को सुपुर्द करने को कहा गया उक्त बैठक में पंचायत के उपस्थित कार्यकर्ता , साहेब शेख ,बारीक शेख , सलाम शेख , बिडू शेख , बैदुल शेख , अबाईदुर रहमान ,जैदूर रहमान ,इकरामुल शेख़ , सुकू शेख ,सलाउद्दीन शेख ,फकरुद्दीन शेख ,मिलन शेख ,शाजहान शेख ,अमीरूल शेख ,जैदुल शेख ,गाजू शेख ,अजफरुल शेख ,मोस्तक शेख सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे


