Search

July 1, 2025 7:40 pm

नाबालिक को भगाने का मामला प्रकाश में आया,पुलिस ने किया केस दर्ज

रिपोर्ट–धीरेन साहा

महेशपुर(पाकुड़):– प्रखंड के एक गांव में बीते 17 दिसंबर को एक युवक के द्वारा एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त घटना को लेकर नाबालिक पिता ने महेशपुर थाने में नाबालिक के पिता ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर कहा है कि उसकी नाबालिक लड़की अपनी मां की मृत्यु के बाद अपने नाना के यहां सोनारपाड़ा गांव में रहती थी. बीते 17 दिसंबर को उसकी लड़की सहेली से मिलने उसके घर जाने की बात कह कर निकली. देर शाम तक नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी. लेकिन कहीं अता पता नहीं चल पाया. लड़की को काफी खोजबीन करने के बाद गांव के कुछ लोगों से पता चला कि पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के दौड़ा गांव निवासी मोहम्मद शेख उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. आवेदन के आधार पर स्थानीय थाने में नामजद आरोपी मोहम्मद शेख के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर