Search

July 1, 2025 7:35 pm

जन जागरुकता से ही एड्स से बचाव संभव : सोनी

  • झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से व्यवहार न्यायालय में प्रशिक्षण शिविर आयोजित

गोड्डा : झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के मध्यस्थता केंद्र सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलबी एवं कर्मियों को एचआईवी एड्स के बचाव से संबंधित क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में ट्राय की सोनी गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को एड्स से बचाव से संबंधित विविध जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एड्स एक प्रकार का वायरस है। यह वायरस शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट कर देती है। एचआईवी एक वायरस है और एड्स उसकी अवस्था है। यह बीमारियों का समूह है। जिसके शरीर में इस वायरस का प्रकोप हो गया उसका कोई इलाज नहीं है। यह असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित खून चढ़ाने, संक्रमित मां से जन्म लिया बच्चा, दूषित सूई का प्रयोग करने पर एचआईवी का खतरा रहता है। जन जागरुकता से ही एड्स व एचआईवी को बढ़ने से रोका जा सकता है। एड्स पीड़ितों से मिलने से, हाथ मिलाने से, साथ में खाना खाने से एड्स नहीं फैलता है बल्कि इससे प्रेम बढ़ता है। सभी को एचआईवी की जांच अवश्य करानी चाहिए। खासकर गर्भवती माताओं को प्रसव के शुरुआती दौर में ही एड्स की जांच करानी चाहिए ताकि उसके बच्चे को एड्स होने से बचाया जा सके। ग्रामीणों को एड्स होने के संबंध में जानकारी देने की जरुरत है। इसके फैलने का मुख्य कारक प्रवासी मजदूर, सेक्स वर्कर हैं। इसलिए अपने परिवार के प्रति बफादारी जरुरी है। एड्स से बचाव को लेकर असुरक्षित यौन संबंध के लिए कंडोम का उपयोग करना चाहिए। सरकार ने 2027 तक एड्स को मिटाने का अभियान चलाया है। इसलिए आम लोगों को एड्स के प्रति जागरुक बनाना है। एड्स से संबंधित जानकारी रहने पर ही इससे बचाव हो सकता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में कर्मी अजीत कुमार, प्रगति कुमारी, पीएलवी नवीन कुमार, जायसवाल मांझी, जोबाती मुर्मू, चंपा कुमारी, मुन्नी रानी, रश्मि कुमारी, पूजा रानी, शंकर चंद्र सेन, आनंद कुमार महतो आदि शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर