जामताड़ा जिला नारायणपुर प्रखंड के जगदीशपुर के दलित समाज एवं एक-एक युवाओं ने अपने लोकप्रिय नेता जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी जी का ऐतिहासिक स्वागत किया। लोगों में डॉक्टर इरफान अंसारी को देखने के लिए इतना उत्साह था कि घंटों भर उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे। उनके पहुंचते ही युवाओं को जोश दोगुना हो गया और पूरा माहौल इरफान अंसारी जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा ।बता दें कि डॉक्टर इरफ़ान अंसारी जन मानस के नेता है। काफी चर्चित लोकप्रिय एवं गरीबों के मसीहा के तौर पर अपनी साख जमा ली है।सभी वर्ग के लोगों के बीच पूरे राज्य के सबसे उभरते हुए नेता के तौर पर अपनी पहचान बना ली है।










