Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:58 pm

Search
Close this search box.

उपायुक्त के निर्देश पर जिले में चलाया जा रहा है अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान

जिला खनन टॉस्क फोर्स की टीम ने बिना परिवहन चालान के बोल्डर लदा टीपर को किया जब्त

उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार निरंतर जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा अवैध परिवहन और खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत शनिवार को भी जिला खनन टॉस्क् फोर्स की टीम द्वारा अवैध परिवहन को लेकर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान खनन टॉस्क फोर्स की टीम ने मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपलजोड़ी मोड़ के पास से बिना नंबर वाले एक टीपर को कागजात के अभाव में जब्त किया गया। खान निरीक्षक पिंटू कुमार द्वारा वाहन को जब्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई को लेकर मालपहाड़ी ओपी थाना में सुरक्षार्थ रखा गया। खान निरीक्षक ने बताया कि जांच के क्रम में दोपहर के करीब 12.30 बजे बिना नंबर वाले टीपर को रोका गया। जिसमें 250 घनफुट स्टोन बोल्डर लोड था। चालक से परिवहन चालान की मांग की गई। पर चालक द्वारा परिवहन चालान नहीं दिखाया गया। साथ ही चालक मौके से भी फरार हो गया। कुछ देर इंतेजार करने पर न तो चालक वापास आया और न ही वाहन का मालिक व प्रतिनिधि। जिसके बाद वाहन को जब्त करते हुए कार्रवाई की गई है। खान निरीक्षक ने थाने में आवेदन देकर झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004( यथा संशोधन) के नियम 54 का उल्लंघन एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा4(1)ए का उल्लंघन एवं घारा 21 के साथ-साथ झारखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम) नियम, 2017 के नियम 11 के तहत कार्रवाई की मांग की है।उपायुक्त वरुण रंजन ने अवैध खनन और परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन और परिवहन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर