बजरंग पंडित
चाइल्ड लाइन सव सेन्टर टैगोर सोसाइटी फॉर रूराल डेवलपमेंट गड़बाड़ी महेशपुर द्वारा पोखरिया गाव में नाबालिग लड़की कि शादी रोक दिया। लड़की कि शादी आगामी 14 जुलाई को होने वाला था. चाइल्ड लाइन सब सेन्टर टैगोर सोसाइटी फॉर रूराल डेवलपमेंट गड़बाड़ महेशपुर के पास जानकारी के बाद चाइल्ड टीम पोखरिया गांव में मगंल रविदास का घर जाकर मंगल रविदास एवं उनके परिवार को कुछ ग्रामीणों के सामने समझा बुझाकर शादी को रोका दिया गया. लड़की कि पिता चाइल्ड लाइन सब सेन्टर टैगोर सोसाइटी फॉर रूराल डेवलपमेंट के को लिखित रुप आवेदन दिया कि 18 साल के बाद ही लड़की कि शादी देंगे. मौके पर चाइल्ड लाइन सब सेन्टर टैगोर सोसाइटी फॉर रूराल डेवलपमेंट गढबाड़ी महेशपुर के निदेशक उज्जवल सरकार, प्रकाश चन्द्र घोष, मिनती साहा, जिष्णु मालाकार सहित अन्य मौजूद थे।