धीरेन साहा
कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह मिलेटस कर्मशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सहायक तकनीकी प्रबंधक शांतनु कुमार शील एवं अभिजीत कुमार शील ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सहायक तकनीकी प्रबंधक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि 2024 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है. अतः हम सभी मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा आदि की खेती के लिए जागरूक होने की जरूरत है. वही सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिजीत कुमार शील ने उपस्थित किसानों को संचालित योजनाएं पीएम किसान, कृषि ऋण माफी योजना व केसीसी इत्यादि के बारे में किसानों को जानकारी दी। मौके पर सैकड़ों किसान मौजूद थे।