सतनाम सिंह
हिरणपुर (पाकुड़): शुक्रवार को बालक मध्य विद्यालय हिरणपुर में बाल संसद का गठन किया गया व बाल संसद के सभी सदस्यों का स्वागत पुष्प देकर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुसलोउद्दीन अंसारी द्वारा किया गया।
विद्यालय में बच्चों द्वारा निर्मित कम लागत व बिना लागत के हस्तनिर्मित वस्तुओं का भी प्रदर्शन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट समूह का स्वागत पुष्प देकर किया गया। रुआर के तहत छीजित बच्चों को अपने अपने टोले मुहल्ले से ढूंढ कर शत प्रतिशत नामांकन हो ,यह सुनिश्चित करने के लिए समिति के सदस्यों को जिम्मेवारी लेकर विद्यालय परिवार के साथ सहयोग की अपेक्षा की गई । सभी सदस्यों ने इस जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करने की शपथ ली। बाल संसद अध्यक्ष पद पर विक्रम कुमार यादव व उपाध्यक्ष प्रियांशु रजक को चुना गया। वहीं प्रधानमंत्री के रूप में छोटू दत्ता, उप प्रधानमंत्री दीया दत्ता , शिक्षा मंत्री आकाश दे, उप शिक्षा मंत्री सर्वेश तिवारी ,पोषण मंत्री के रूप में दीप व खेल मंत्री के रूप में साथी बिट को चुना गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सुप्रिया सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।