Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:41 pm

Search
Close this search box.

उपायुक्त के द्वारा पाकुड़िया प्रखंड में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया।

सतनाम सिंह

पाकुड़िया उपायुक्त वरुण रंजन शनिवार को पाकुड़िया पहुंचकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया,यहां उन्होंने सर्व प्रथम पाकुड़िया – महेशपुर पथ पर सलगापड़ा में गंगा से प्रखंड भर में जलापूर्ति हेतु करोड़ो की लागत से निर्माण कराई जा रही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव के साथ संबंधित संवेदक को दिया । इसके बाद उपायुक्त ने नावाडीह में सात लाख अस्सी हजार लीटर की क्षमता वाली निर्माणाधीन जलापूर्ति पानी टंकी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और योजना की प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी कार्यपालक अभियंता से ली । इसके बाद उपायुक्त ने खक्सा गांव में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण कर यहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली । इस दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में निर्मित सोलर चलित जलापूर्ति टंकी से पानी की आपूर्ति का निरीक्षण किया । इसके बाद उपायुक्त ने प्रखंड परिसर में सोलर चलित जलापूर्ति टंकी का निरीक्षण कर स्थानीय ग्रामीणों से इसकी उपयोगिता की जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान उपस्थित जोंका एवं हरिपुर गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि उन्हें सोलर चलित जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिल रहा है । मौके पर उपायुक्त के साथ जिला स्थापना पदाधिकारी विकास त्रिवेदी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, पी एच ई डी कार्य पालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ किरण डांग,थाना प्रभारी अभिषेक राय, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ,कनीय अभियंता लालु रविदास उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर