Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:00 pm

Search
Close this search box.

रिक्त पड़े सेविका व सहायिका के पद पर इच्छुक उम्मीदवार करे आवेदन

राजकुमार भगत

आधिकारिक वेबसाइट pakur.nic.in पर करें विजिट

पाकुड़।जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त पड़े सेविका व सहायिका के पद पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आंगनबाड़ी सेविका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट(बारहवीं)उत्तीर्ण होगी एवं आंगनबाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक(दसवीं)उत्तीर्ण होगी। वहीं आवेदन के समय आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका पदों पर नियुक्ति हेतु इच्छुक आवेदिका की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदिका का पोषक क्षेत्र के गांव की बहू होनी चाहिए। अविवाहित लड़कियों का चयन इस पद के लिए नहीं किया जाएगा। किंतु वैसी अविवाहित लड़कियां चयनित हो सकती है जो दिव्यांग हो परंतु कार्य करने में सक्षम हो।सामान्य योग्यता रहने पर चयन में विधवा/परित्यक्ता/ तलाकशुदा को प्राथमिकता दी जाएगी।विधवा/परित्यक्ता /तलाकशुदा महिला को इस आधार पर चयन के लिए अयोग्य नहीं किया जाएगा कि वह गांव की बहू नहीं है।
आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका प्रश्नगत केंद्र के लाभान्वितों के उसी वर्ग से होनी चाहिए जिसका उस आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभान्वितों में बाहुल्य हो।
आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभान्वितों के बाहुल्य वाले वर्ग में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के उम्मीदवारों अनुपलब्धता की स्थिति में सेविका/सहायिका का चयन उसी पोषक क्षेत्र में निम्न अग्रता से किया जाएगा।
a) अनुसूचित जनजाति /अनुसूचित जाति
b) अत्यंत पिछड़ा वर्ग
c) पिछड़ा वर्ग
d) सामान्य वर्ग
आंगनवाड़ी/सेविका सहायिका के रूप में चयनित होने वाली महिला को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
चयन की प्रक्रिया
चयन समिति के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के चयन की तिथि का निर्धारण किया जाएगा तथा उसका विस्तृत प्रचार सभी लाभान्वितों के बीच किया जाएगा।
कम से कम 15 दिन के अग्रिम सूचना देकर आंगनवाड़ी केंद्र के लाभान्वितों की आम सभा की बैठक आहूत की जाएगी।
प्रचार प्रसार का दायित्व संबंधित महिला पर्यवेक्षिका का होगा जो पोषक क्षेत्र में लाभान्वित परिवारों की सभा का आयोजन कर कम से कम 30 लाभान्वित परिवारों के व्यक्तियों का हस्ताक्षर आमसभा की सूचना पर करवाकर प्रमाण स्वरूप सुरक्षित रखेंगे।
आम सभा की बैठक उसी पोषक क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर की जाएगी जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र अवस्थित हो। चयन के लिए आयोजित आमसभा में कम से कम 50 लाभान्वित परिवारों के सदस्य उपस्थित होंगे जिसमें कम से कम 25 महिलाएं होंगी।
आमसभा में आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे एवं आवेदिका का चयन अंकों के आधार पर उच्चतम अंक प्राप्त करने पर किया जाएगा।इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट pakur.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर