मुंबई. ‘शमी तुम अपनी अंग्रेजी सुधार लो मैं तुमझे शादी करने के लिए तैयार हूं’. यह पोस्ट करके साउथ की 34 साल की एक्ट्र्रेस पायल घोष सुर्खियों में आ गई थी. पायल ने खुलेआम क्रिकेटर मोहम्मद शमी को शादी का प्रस्ताव दिया था. विश्वकप 2023 में बॉलर मोहम्मद शमी का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने अपने खेल से सभी को को प्रभावित किया. ऐसे में जब पायल ने शमी को शादी का प्रपोजल दिया तो इस पर सभी चर्चा करने लगे थे. विश्वकप में भारत की हार के बाद पायल ने एक बार फिर पोस्ट किया है और टीम इंडिया को सपोर्ट किया है.
पायल घोष ने जब सशर्त मोहम्मद शमी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था तो इस पर शमी की पत्नी हसीन जहां ने भी कमेंट किया था. हसीन जहां का कहना था ‘ये चीजें फेमस हस्तियों के साथ होती ही रहती हैं. ये तो बहुत ही सामान्य सी बात है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती.’ अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर पायल का नया पोस्ट वायरल हो रहा है.
नेटीजंस बन गए मैच मेकर
पायल घोष ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें लिखा है, ‘पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया आपने बहुत बेहतर खेला. बस, आज हमारा दिन नहीं था और बदकिस्मती से यह फाइनल था. स्प्रिट हाई रखिए हम नेक्स्ट टाइम करेंगे. लव ऑलवेज मैन इन ब्लू’. पायल की इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने भारत की हार पर दुख जताया. वहीं, कुछ यूजर्स ‘शमी शमी’ पोस्ट करने लगे. एक यूजर का कहना था, ‘आपका शमी के लिए मैरिज प्रपोजल क्या अब भी ओपन है?’. एक ने कहा, ‘शादी कर लो शमी भाई’. एक ने लिखा, ‘भाभी मिल गई शमी भाई.’
payal ghosh/instagram
बता दें, 13 नवम्बर 1989 को जन्मीं पायल घोष ने ज्यादातर साउथ की मूवीज की हैं. पायल अक्सर अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं.
.
Tags: Cricket world cup, Entertainment news., Hasin jahan, Mohammed Shami
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 11:21 IST
मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट, मामला दर्ज।
सड़क सुरक्षा एवं जिले का शौन्दर्यीकरण
पाकुड़िया में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन, आस-पास के किसानों और राहगीरों को मिलेगी सुविधा।
भाजपा पाकुड़ ने शुरू किया सदस्यता अभियान, कार्यशाला में जुटे वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता
झामुमो का सम्मान समारोह सह आभार सभा सम्पन्न, पार्टी के केंद्रीय सचिव ने कार्यकर्ताओं के प्रति जताया आभार
WC हार के बाद फिर Payal Ghosh ने किया पोस्ट, लोग बोले-‘शमी भाई भाभी मिल गई है’
[ad_1]
मुंबई. ‘शमी तुम अपनी अंग्रेजी सुधार लो मैं तुमझे शादी करने के लिए तैयार हूं’. यह पोस्ट करके साउथ की 34 साल की एक्ट्र्रेस पायल घोष सुर्खियों में आ गई थी. पायल ने खुलेआम क्रिकेटर मोहम्मद शमी को शादी का प्रस्ताव दिया था. विश्वकप 2023 में बॉलर मोहम्मद शमी का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने अपने खेल से सभी को को प्रभावित किया. ऐसे में जब पायल ने शमी को शादी का प्रपोजल दिया तो इस पर सभी चर्चा करने लगे थे. विश्वकप में भारत की हार के बाद पायल ने एक बार फिर पोस्ट किया है और टीम इंडिया को सपोर्ट किया है.
पायल घोष ने जब सशर्त मोहम्मद शमी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था तो इस पर शमी की पत्नी हसीन जहां ने भी कमेंट किया था. हसीन जहां का कहना था ‘ये चीजें फेमस हस्तियों के साथ होती ही रहती हैं. ये तो बहुत ही सामान्य सी बात है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती.’ अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर पायल का नया पोस्ट वायरल हो रहा है.
नेटीजंस बन गए मैच मेकर
पायल घोष ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें लिखा है, ‘पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया आपने बहुत बेहतर खेला. बस, आज हमारा दिन नहीं था और बदकिस्मती से यह फाइनल था. स्प्रिट हाई रखिए हम नेक्स्ट टाइम करेंगे. लव ऑलवेज मैन इन ब्लू’. पायल की इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने भारत की हार पर दुख जताया. वहीं, कुछ यूजर्स ‘शमी शमी’ पोस्ट करने लगे. एक यूजर का कहना था, ‘आपका शमी के लिए मैरिज प्रपोजल क्या अब भी ओपन है?’. एक ने कहा, ‘शादी कर लो शमी भाई’. एक ने लिखा, ‘भाभी मिल गई शमी भाई.’
payal ghosh/instagram
बता दें, 13 नवम्बर 1989 को जन्मीं पायल घोष ने ज्यादातर साउथ की मूवीज की हैं. पायल अक्सर अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं.
.
Tags: Cricket world cup, Entertainment news., Hasin jahan, Mohammed Shami
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 11:21 IST
[ad_2]
Source link