Search
Close this search box.

Search

December 15, 2024 9:14 pm

Search
Close this search box.

WC हार के बाद फिर Payal Ghosh ने किया पोस्ट, लोग बोले-‘शमी भाई भाभी मिल गई है’

[ad_1]

मुंबई. ‘शमी तुम अपनी अंग्रेजी सुधार लो मैं तुमझे शादी करने के लिए तैयार हूं’. यह पोस्ट करके साउथ की 34 साल की एक्ट्र्रेस पायल घोष सुर्खियों में आ गई थी. पायल ने खुलेआम क्रिकेटर मोहम्मद शमी को शादी का प्रस्ताव दिया था. विश्वकप 2023 में बॉलर मोहम्मद शमी का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने अपने खेल से सभी को को प्रभावित किया. ऐसे में जब पायल ने शमी को शादी का प्रपोजल दिया तो इस पर सभी चर्चा करने लगे थे. विश्वकप में भारत की हार के बाद पायल ने एक बार फिर पोस्ट किया है और टीम इंडिया को सपोर्ट किया है.

पायल घोष ने जब सशर्त मोहम्मद शमी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था तो इस पर शमी की पत्नी हसीन जहां ने भी कमेंट किया था. हसीन जहां का कहना था ‘ये चीजें फेमस हस्तियों के साथ होती ही रहती हैं. ये तो बहुत ही सामान्य सी बात है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती.’ अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर पायल का नया पोस्ट वायरल हो रहा है.

नेटीजंस बन गए मैच मेकर
पायल घोष ने इं​स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें लिखा है, ‘पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया आपने बहुत बेहतर खेला. बस, आज हमारा दिन नहीं था और बदकिस्मती से यह फाइनल था. स्प्रिट हाई रखिए हम नेक्स्ट टाइम करेंगे. लव ऑलवेज मैन इन ​ब्लू’. पायल की इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने भारत की हार पर दुख जताया. वहीं, कुछ यूजर्स ‘शमी शमी’ पोस्ट करने लगे. एक यूजर का कहना था, ‘आपका शमी के लिए मैरिज प्रपोजल क्या अब भी ओपन है?’. एक ने कहा, ‘शादी कर लो शमी भाई’. एक ने लिखा, ‘भाभी मिल गई शमी भाई.’

payal ghosh, payal ghosh instagram, payal ghosh religion, payal ghosh mohammed shami, mohammed shami, payal ghosh mohammed shami wife, mohammed shami wife name, mohammed shami hasin jahan, payal ghosh latest comment, payal ghosh latest post, payal ghosh marriage to mohammed shami, who is payal ghosh, mohammed shami latest update, mohammed shami ki shaadi, mohammed shami secon wife, mohammed shami wife, mohammed shami personal life, mohammed shami world cup 2023, world cup 2023, hasin jahan, hasin jahan latest news, bollywood news, social viral

payal ghosh/instagram

बता दें, 13 नवम्बर 1989 को जन्मीं पायल घोष ने ज्यादातर साउथ की मूवीज की हैं. पायल अक्सर अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं.

Tags: Cricket world cup, Entertainment news., Hasin jahan, Mohammed Shami

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर