[ad_1]
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि वे अभी आईपीएल में उतर रहे हैं. आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने घुटने की सर्जरी भी कराई है. ऐसे में उनका इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में भी खेलना पक्का माना जा रहा है. अभी लीजेंड्स लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसमें कई पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी जैसे गौतम गंभीर, सुरेश रैना, इरफान पठान और एस श्रीसंथ उतर रहे हैं. लीग के सीईओ ने सोशल मीडिया पर धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं मिशन पर था. इसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि माही भी आईपीएल से संन्यास के बाद लीग का हिस्सा बन सकते हैं.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने X पर एमएस धोनी के साथ शेयर करते हुए लिखा, अच्छी शुरुआत आधी लड़ाई जीतने के समान है. हम एलएलसी के एक मिशन पर रांची आए थे. हमने यहां न केवल हजारों फैंस का दिल जीता बल्कि लीजेंड्स से मुलाकात भी हुई. यह समय बढ़ने और आगे बढ़ने का है. लीग शुरू होने से पहले उन्होंने कहा था कि मेरी लीग की भविष्य की योजना खिलाड़ियों के लिए दूसरी पारी के रूप में स्थापित करने की है. मुझे अच्छा लगेगा यदि एमएस धोनी भी लीग में खेलें. 5 साल बाद विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा भी हो सकता है.
लीजेंड्स लीग की बात करें, तो इस बार कुल 6 टीमें इसमें उतर रही हैं. गौतम गंभीर, इरफान पठान, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, प्रज्ञान ओझा जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर इसमें शामिल हो रहे हैं. बीसीसीआई के नियम के अनुसार, जब तक कोई भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेलता रहता है, तब तक वह किसी दूसरी लीग में नहीं उतर सकता. ऐसे में 42 साल के धोनी आईपीएल से संन्यास लेने के बाद एलएलसी में खेल सकेंगे.
.
Tags: Chennai super kings, Legends League Cricket, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 20:21 IST
[ad_2]
Source link