[ad_1]
हाइलाइट्स
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
एक टेलीग्राम चैनल ने दावा किया है कि पुतिन को कार्डियक अरेस्ट आया है.
कार्डियक अरेस्ट आने के कारण पुतिन बिस्तर के बगल में फर्श पर गिरे मिले.
Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उनसे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल एक रूसी टेलीग्राम चैनल ने दावा किया है कि रविवार शाम को पुतिन की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिस समय उनकी तबियत बिगड़ी थी, उस समय वह अपने बेडरूम में थे.
ब्रिटिश टैबलॉयड मिरर यूके ने एक टेलीग्राम चैनल के हवाले से बताया कि पुतिन को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनके गार्डों ने उन्हें उनके बेडरूम के फर्श पर गिरा पाया था. टेलीग्राम चैनल ने दावा किया कि पुतिन ‘फर्श पर लेटे हुए थे और उनकी आंखें घूम रही थीं.’
इससे पहले भी इसी चैनल ने रूसी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर इसी तरह के दावे किए थे, लेकिन उनमें से कई गलत साबित हुए थे. अब इस ताज़ा अपडेट में बताया गया कि यह कथित घटना रविवार शाम (22 अक्टूबर) की है. दावों के मुताबिक, डॉक्टरों को तुरंत बुलाया गया और 71 वर्षीय राष्ट्रपति को ‘अपार्टमेंट में बनी एक विशेष चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, जहां उनकी गहन जांच की गई.’

WION न्यूज के अनुसार, चैनल जनरल एसवीआर, कथित तौर पर एक पूर्व रूसी लेफ्टिनेंट जनरल द्वारा चलाया जाता है. यह टेलीग्राम चैनल अक्सर पुतिन के स्वास्थ्य संबंधी खबरें लेकर आता रहता है, जिसे अक्सर पश्चिमी मीडिया के एक वर्ग द्वारा उठाया जाता है. चैनल द्वारा किए गए दावे में कहा गया है, ‘रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने राष्ट्रपति के शयनकक्ष से अचानक तेज़ शोर और गिरने की आवाज सुनी. इसके बाद गार्ड तुरंत बेडरूम की ओर भागे, जहां उन्होंने देखा कि पुतिन बिस्तर के बगल में फर्श पर लेटे हुए थे और खाने-पीने की चीजों के साथ एक उलटी हुई मेज थी.’
.
Tags: Russia News, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 14:10 IST
[ad_2]
Source link




