Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 8:39 pm

Search
Close this search box.

पैगंबर मोहम्मद विवाद में नूपुर शर्मा को किया था सपोर्ट, अब बनेंगे डच के नए PM, क्या है कनेक्शन

[ad_1]

Netherlands PM Candidate Geert Wilders: कट्टर दक्षिणपंथी और इस्लाम के धुर विरोधी नेता गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड के नए प्रधानमंत्री बनने की संभावना है. यहां हुए आम चुनावों में सबको सरप्राइज करते हुए उनकी पार्टी फॉर फ्रिडम को शानदार जीत मिली है. उनकी यूरोपीय संघ (EU) विरोधी पार्टी के सत्ता में आने से राजनीति में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं, हो सकता है कि ये पूरे यूरोप को हिला कर रख दे.

विल्डर्स अपनी इस्लाम और यूरोपीय यूनियन के विरोधी नीति को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. उनकी पार्टी, पार्टी फॉर फ़्रीडम (PVV) के पास अब डच संसद में 37 सीटें हैं. यह सदन में सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है. लेकिन वह अभी भी प्रधानमंत्री बनने के अपने सपने से काफी दूर हैं, जिसके लिए उनकी पार्टी को गठबंधन के जरिए 76 का जादुई आंकड़ा पार करना होगा.

पढ़ें- कोरोना जैसी गलती अब नहीं! चीन में फैली नई रहस्यमयी बीमारी पर WHO ने मांगी जानकारी

चुनाव अभियान में छवि बनाने पर किया फोकस
विल्डर्स ने अपनी चुनावी प्रचार अभियान के दौरान अपनी इस्लाम-विरोधी बयानबाजी पर नरम रुख अपनाया था. इस्लाम विरोधी बयान के बजाय उन्होंने रहने की लागत और आप्रवासन जैसे मुद्दों पर फोकस किया था. उनके इस रूप पर चुनावी विश्लेषकों ने उन्हें “गीर्ट मिल्डर्स” का नाम दे दिया था. उन्होंने इस्लाम का विरोध करने बजाय आप्रवासन पर अंकुश लगाने की बात कही.

कैसे साबित करेंगे बहुमत
विल्डर्स अपने इस्लाम विरोधी नीति के लिए जाने जाते हैं, जबकि अन्य पार्टी के नेता काफी लिबरल हैं. जब चुनाव के रिजल्ट की बात आती है तो इनके पार्टी को 37 सीट मिले हैं, जबकि बहुमत के लिए इनको 76 का जादुई आंकड़ा छूना होगा. इनके पास एक ही विकल्प रह जाता है वह है, अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन करना, लेकिन यह राह उनके लिए आसान नहीं होनी वाली है. उन्होंने चुनाव अभियान में देश में मस्जिदों और हेडस्कार्फ को बैन करने की बात कही थी. जिसके वजह से उनकी देश में विवादास्पद नेता की छवि बन गई थी.

पैगंबर मोहम्मद विवाद पर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा का किया था समर्थन
पिछले साल जून में बीजेपी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा ने चैनल में डिबेट में पैगंबर मोहम्मद विवादित बयान दिया था. जिसके बाद दुनिया भर के 12 से अधिक मुस्लिम देशों ने इस पर आपत्ति जाताई थी. लेकिन विल्डर्स ने एक टीवी बहस में नूपुर शर्मा के बयान को न केवल समर्थन दिया बल्कि ये भी कहा था कि इस्लामिक देशों का गुस्सा सिर्फ एक ‘नाटक’ है.

कौन हैं गीर्ट वाइल्डर्स? पैगंबर मोहम्मद विवाद में नूपुर शर्मा को किया था सपोर्ट, अब बन सकते हैं डच PM

विल्डर्स ने न केवल समर्थन किया बल्कि उनके सपोर्ट में पोस्ट भी लिखा, ‘नूपुर शर्मा एक ऐसी हीरो हैं जिन्होंने सच के अलावा कुछ नहीं बोला है. पूरी दुनिया को उन पर गर्व होना चाहिए. वह नोबेल पुरस्कार की हकदार हैं. और भारत एक हिंदू राष्ट्र है, भारत सरकार इस्लामी नफरत और हिंसा के खिलाफ हिंदुओं की दृढ़ता से रक्षा करने के लिए बाध्य है.’ हालांकि बीजेपी ने नूपुर के बयान से खुद को अलग कर लिया था और शर्मा को निलंबित कर दिया था.

Tags: Netherlands, Nupur Sharma

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर