Search

July 28, 2025 4:38 am

IND vs AUS: मुकेश कुमार ने मांगी शादी की छुट्टी तो इस पेसर को मिला फायदा, 2 दिन पहले लिया था 6 विकेट

[ad_1]

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया को लगातार 2 टी20 मैच में हरा चुकी भारतीय टीम में एक बदलाव हो गया है. भारतीय टीम में मुकेश कुमार की जगह दीपक चाहर की वापसी हो गई है. दीपक चाहर चौथे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम से जुड़ेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. बीसीसीआई ने मैच शुरू होने से ठीक पहले मुकेश कुमार की शादी की जानकारी दी.

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया, ‘तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने गुवाहाटी में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच के दिन की छुट्टी मांगी थी. मुकेश शादी कर रहे हैं और छुट्टी का उनका आग्रह मंजूर कर लिया गया है. वे रायपुर में होने वाले चौथे टी20 मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.’

बीसीसीआई ने अपने इसी पोस्ट में बताया है कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी सीरीज के बाकी मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है. दीपक चाहर ने दो दिन पहले ही गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में 6 विकेट झटके थे. दीपक चाहर के इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही राजस्थान ने गुजरात को महज 128 रन पर ऑलआउट कर दिया था. राजस्थान ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता था.

Tags: Avesh khan, Deepak chahar, India vs Australia, Mukesh Kumar

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand