Search

July 28, 2025 4:17 am

बारात निकलने से पहले करें ये 5 काम, बाराती रहेंगे सेफ, शादी में नहीं आएगी अड़चन

[ad_1]

परमजीत कुमार/देवघर. शादियों का मौसम शुरू हो चुका है. पूरे उत्तर भारत में विवाह के आयोजन हो रहे हैं. दूल्हे अपनी दुल्हन को लाने के लिए पूरी तैयारी में हैं. शादी वाले घरों में उत्सव का माहौल है. लेकिन, अक्सर जोश में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसका खामियाजा बाद में दिक्कतों के रूप में सामने आता है. शादी के दिन पूरे परिवार में खुशी का माहौल रहता है.

लड़का बैंडबाजा, गाजे-बाजे और सगे-संबंधियों के साथ दुल्हन लाने जाता है. लेकिन, कभी-कभार शादी के दिन कुछ ऐसी घटना घट जाती है, जिससे जश्न में खलल पड़ जाता है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, जैसे विवाह के लिए शुभ मुहूर्त या शुभ तारीख देखी जाती है, ठीक वैसे ही बारात जाने से पहले शास्त्रों में कुछ विधान करने के लिए बताए गए हैं, ताकि बारात पर कोई नकरात्मक प्रभाव न पड़े या फिर अप्रिय घटना न घटे.

ताकि न हो कोई अनहोनी
देवघर के ज्योतिषाचार्य पं. नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि कई बार शादियों में अनहोनी हो जाती है, इसलिए इससे बचने के लिए कुछ उपाय पहले ही कर लेने चाहिए. कोई भी मांगलिक और शुभ कार्य मुहूर्त देखकर ही करना चाहिए. साथ ही वर जब बारात लेकर निकले तो कुछ एहतियात जरूर बरतें ताकि किसी प्राकृतिक अनहोनी से बचा जाए और बारात पर नकारात्मक ऊर्जा का असर न हो. जैसे बारात निकलने से पहले हनुमानजी की पूजा अवश्य कर लें.

बारात जाने से पहले करें ये उपाय
1- वर या वर पक्ष के लोग शादी के दिन या बारात निकलने से पहले कुछ उपाय अवश्य कर लें. जैसे जब भी बारात निकले तो शुभ मुहूर्त में घर से प्रस्थान करें. इसका बहुत बड़ा प्रभाव होता है.
2- राहु काल ना किसी अशुभ मुहूर्त मे बारात लेकर बिल्कुल न निलकें, नहीं तो नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
3- बारात निकलने से पहले कोई भी मांगलिक कार्य जरूर कर लें यानी अपने कुल देवी देवता को प्रणाम कर के ही बारात को घर से विदा करें.
4- माना जाता है की कोई भी शुभ कार्य शुरू करने के लिए दही-चीनी अवश्य खा लें, इससे सकारात्मक परिणाम मिलते हैं. दूल्हे और बारात में जाने वाले सगे-संबंधियों को दही-चीनी या दही-गुड़ अवश्य चखाएं.
5- साथ ही वर पक्ष वाले लोग या वर बारात निकलने से पहले हनुमानजी की पूजा अवश्य करें, क्योंकि वह कलयुग के देवता हैं. वह हर जगह मौजूद हैं. हर नकारात्मक ऊर्जा से वह आपकी और बारात की रक्षा करेंगे.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Bride groom, Deoghar news, Local18, Marriage news

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand