Search

October 27, 2025 3:52 am

पाकुड़: चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया 23350 हजार का जुर्माना

वाहन जांच अभियान का एकमात्र उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना : डीटीओ

सतनाम सिंह

पाकुड़: पाकुड़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल के निर्देश पर दिनांक गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में नगर थाना के समीप दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है.इस दौरान मुख्य रूप से ओवर स्पीडिंग,शराब पीकर गाड़ी चलाने व हेलमेट नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.इस क्रम में कुल 26 वाहनों का जांच किया गया वहीं 19 वाहनों के विरुद्ध 500- 500 रुपये की ऑनलाइन चालान में 23350 हजार जुर्माना की गयी.इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर ने बताया कि यह वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा.वाहन चेकिंग अभियान के संबंध में जिले के उपायुक्त पाकुड़ मृत्युंजय बरनवाल ने कहा कि ऐसे अभियान का एकमात्र उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है.उन्होंने कहा कि इन दिनों ज्यादातर सड़क दुर्घटना ओवर स्पीडिंग या शराब पीकर गाड़ी चलाने के वजह से हो रही है ऐसे में ड्रंक एंड ड्राइव पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार चलाया जायेगा.उन्होंने सभी वाहन चालकों सेहेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की अपील की साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस,पीयूसी,व बीमा के कागजात साथ लेकर चलने की भी अपील की.उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से आप खुद को एवं दूसरे को सुरक्षित रख सकते हैं.

img 20231221 wa00258159718349509060874
img 20231221 wa00286262422495322409943
img 20231221 wa0029116648584158473952
img 20231221 wa00261249347686498146813

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर