Search

October 27, 2025 3:44 am

जनता दरबार का आयोजन कर उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं

उपायुक्त ने दिए समस्याओं के जल्द समाधान करने का आश्वासन

अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों की जांच कर उचित कार्रवाई करने का दिया निर्देश

राजकुमार भगत

उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्या से अवगत हुए। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोगों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समास्याओं से अवगत कराते हुए समाधान हेतु अनुरोध किया। उपायुक्त महोदय ने प्राप्त समास्याओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में आउट सोर्स से काम करने के संबंध में, मनरेगा, शिक्षा विभाग, जमीन संबंधित मामले, अनुकंपा, रोजगार, मुखिया के विरुद्ध शिकायत, आपूर्ति विभाग संबंधित मामलों के अलावा विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त महोदय ने सभी आवेदनों का बारिकी से अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें। जिससे शिकायत के रूप में मिले आवेदन का समाधान जल्द किया जा सके।

img 20231229 wa00205981296021524227315

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर