Search

July 28, 2025 12:58 am

विद्यालय में चोरी को लेकर वादी ने महेशपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बजरंग पंडित

महेशपुर प्रखंड के प्रोटेक्ट उच्च विद्यालय बड़कियारी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लैब में रखा बैट्री, कंप्यूटर, सीपीयू एवं अन्य कंम्प्यूटर सामग्री की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त मामले को लेकर विद्यालय के प्रभारी सह वादी संजीव कुमार घोष ने महेशपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाने में दिये गये शिकायत में उल्लेख किया है कि बीते आठ जनवरी की सुबह आदेशपाल ने टीसीएल कंपनी द्वारा स्थापित आईटीसी लैब खोलने पहुंचा तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर देखा कि स्टेपलाइजर, यूपीएस, कंप्यूटर का सीपीयू समेत अन्य कीमती सामान गायब है. गेट का ताला टूटा हुआ छत पर पाई गई. आवेदन के आधार पर महेशपुर थाने में सुसंगत धाराओं के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज की गई है. मामले को लेकर महेशपुर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर