पाकुड़: पाकुड़ शहर के प्यादापुर स्थित ग्लोबल हेल्थ केयर सह नर्सिंग होम पर सरकारी सड़क की जमीन पर कब्ज़ा कर अवैध निर्माण करने का आरोप लगा है। मालपहाड़ी रोड किनारे चल रहे इस निर्माण से स्थानीय आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह निर्माण कराया जा रहा है, वह पूरी तरह सड़क की जमीन है। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन खुलेआम अतिक्रमण कर रहा है। लोगों ने बताया कि अब तक तालाब और सरकारी जमीनों पर माफियाओं के कब्ज़े की बातें सुनने को मिलती थीं, लेकिन इस बार तो सीधे मुख्य सड़क को ही घेरा जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इसी सड़क से जिले के कई अधिकारियों का रोजाना आना-जाना होता है, बावजूद इसके अब तक इस अवैध निर्माण पर किसी की नज़र नहीं पड़ी।लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि सड़क को कब्ज़ामुक्त कराया जा सके। उधर, सूत्रों के मुताबिक नर्सिंग होम संचालक को प्रशासनिक कार्रवाई का कोई भय नहीं है। यहां तक कि स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि प्रबंधन का दावा है रुपया सब ठीक कर देगा।
