[ad_1]
नई दिल्ली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. भले भारत ने इस मैच को गंवा दिया था लेकिन इस फाइनल में अलग ही रिकॉर्ड बना. दरअसल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम बन गया. इसकी जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी.
जय शाह ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया, ” भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल भारतीय इतिहास का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम बना. करीब 30 करोड़ लोगों ने वर्ल्ड कप फाइनल टीवी पर देखा. करीब 13 करोड़ लोग एक साथ फाइनल देख रहे थे. वहीं, डिजिटल कॉनकरेंसी 5.9 करोड़ थी. भारतीय फैंस हमारे खेल के प्रति प्यार और जुनून से अभिभूत हैं. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने ब्ल्यू का सपोर्ट किया.”
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का यह वर्ल्ड कप का छठा टाइटल है. टीम ने दूसरी बार फाइनल में टीम इंडिया को हराया. इससे पहले कंगारू टीम ने 2003 के फाइनल में भारतीय टीम को हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और अब 2023 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता. दूसरी ओर भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है.
2015 और 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी. बतौर कप्तान रोहित शर्मा भी अब तक आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है. 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हार मिली थी. इसके बाद भारत में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और अब वनडे वर्ल्ड कप में टीम को करारी हार मिली.
.
Tags: India vs Australia, Jay Shah, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 19:41 IST
[ad_2]
Source link