Search

February 14, 2025 9:39 am

पार्क के समीप फुटपाथ तोड़कर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, जाम से निजात दिलाने की दिशा में बड़ा कदम।

एस भगत

यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाएं रखनें को लेकर बुधवार को पार्क के समीप बने फुटपाथ को तोड़कर मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू किया गया है। अब इस मार्ग पर आवागमन सुगम हो जाएगा। फुटपाथ के चलते सड़क चौड़ीकरण कम थी जिस कारण से उपायुक्त आवास के समीप से गुजरने वाले बड़े वाहन को गाड़ी मोड़ने में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी । फुटपाथ की वजह से मोटर साइकिल, साइकिल आदि सड़क पर खड़े किए जाने लगे। जिसकी वजह से जाम लगने लगा। इस क्षेत्र में प्रत्येक दिन लोग जाम से जूझते नजर आते हैं । अब प्रशासन ने जाम से निजात दिलाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए फुटपाथ को तोड़कर सड़क को चौड़ी करने का प्रयास शुरू किया है।
आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क के चौड़ीकरण से लोगों को यहां पर जाम से निजात मिल सकेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर